पार्टी सूत्रों ने बताया, राज्य के 78 हजार मतदान केंद्रों में हर केंद्र पर 25 से अधिक कार्यकर्ता व समर्थक कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम को देखेंगे और सुनेंगे। कोलकाता के पूर्व क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। सुबह दस बजे होने वाले कार्यक्रम में बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ राज्य में भाजपा एक मजबूत दल के तौर पर उभरी है। भाजपा को भरोसा है कि वह अगले चुनाव में पार्टी जोरदार जीत दर्ज करेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की 18 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटों पर विजय हासिल हुई थी।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link