पुलिस द्वारा प्रताड़ित कार्यकर्ता मामले को लेकर कोर्ट की शरण लेंगे : आप सांसद



सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह सोमवार को कहा कि कार्यकर्ता सरकार के जुल्म के खिलाफ संघर्ष जारी रखें उन्होंने भरोसा दिलाया कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान और न्याय के लिए पार्टी संघर्ष करती रहेगी। सांसद ने कहा कि दिव्यांग कार्यकर्ता को हिरासत में रखने के खिलाफ वह डीजीपी पुलिस कमिश्नर लखनऊ और थानाध्यक्ष के खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

 उन्होंने पुलिस द्वारा प्रताड़ित कार्यकर्ता विनोद कुमार और महमूद के घर जाकर मुलाकात की संजय सिंह ने कहा कि परिवर्तन चौक पर हुए प्रदर्शन में शामिल दिव्यांग विनोद कुमार नागर को पुलिस ने उनके घर से बिना कारण बताए उठाकर रात भर प्रताड़ित किया। उन्होंने महमूद के घर जाकर उनका फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। सांसद ने इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में बौद्ध धर्म अपनाने वाले बाल्मीकि परिवारों को दिशा देने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के राजरत्न अबेडकर का संबंध आईएसआई बताने पर भाजपा नेताओं को माफी मांगना चाहिए।

 इस इस मौके पर उन्होंने महमूदाबाद में 7 साल से कांग्रेस के लिए जिला अध्यक्ष रहे डॉ अरुण प्रकाश सिंह को शामिल कर आम आदमी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। भाजपा नेता रेणु द्विवेदी को भी आपके सदस्यता दिलाई गई।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने