कोरोना महामारी के बचाव व रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार से सोशल मीडिया पर जनआंदोलन की शुरूआत करेंगे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

लखनऊः देश में सबसे ज्यादा सत्ता में बने रहने का श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है। जिसने सत्तर साल तक अपने मतदाताओं की चहेती पार्टी रही और इस लंबे अन्तराल में काफी अच्छे कार्य किए जिसमें हरितक्रांति, श्वेत क्रांति, औद्योगिक क्रांति, सूचना क्रांति, आरटीआई, मनरेगा आदि शामिल हैं। आज सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाई हो, लेकिन जनसहयोग प्राप्त करने में जो श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला वह किसी को नहीं मिल पाया है। मोदी जी जनआंदोलन को पार्टी से जोड़ने के लिए मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से सीधे जुड़ जाते हैं। 

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना रोकथाम के लिए गुरूवार से जनआंदोलन का आगाज करेंगे। अक्टूबर माह से दिसंबर तक त्योहार ज्यादा होते हैं। नवरात्र, दुर्गापूजा, छठ पूजा, क्रिसमस आदि बड़े त्योहार आते हैं। ऐसे में लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक करने को प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर अभियान की शुरूआत करेंगे।  


लगभग सात माह से आंशिक बंदी की मार शिकार रही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिहाज से शुरू की गई गतिविधियों के बीच लोगों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी को देखते हुए इस अभियान को चलाया जाएगा। त्योहारों पर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में बड़े पैमाने पर लोग एकत्र होते हैं। ऐसे में अभियान का उद्देश्य कोरोना प्रोटोकाल के बारे में लोगों को सचेत करना है। इसके लिए लोगों से अपने स्तर से भागेदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया जाएगा। जिसमें  मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना, स्वच्छता बनाए रखने में सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देना आदि शामिल है। 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने