लखनऊः ओडिशा के रहने वाले शोएब आफताब और उत्तर प्रदेश की अकांक्षा सिंह हार्दिक शुभकामनाएं।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में सर्वाधिक 99.99 फीसद अंक हासिल कर अद्वितीय रैंक.1 को
प्राप्त कर न तोड़ने वाला रिकार्ड बनाया है। इस रैक को हासिल करने के लिए काग चेष्टा, बको ध्यामं, स्वान
निद्रा तपोदानम् का पालन करना पड़ता है। ओडिशा के रहने वाले शोएब आफताब ने इस सूत्र पर डटे रहे और 99.99 स्कोर के साथ ऑल इंडिया में रैंक.1 हासिल की है। एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर रिजल्ट जारी किए।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में सर्वाधिक 99.99 फीसद अंक हासिल कर अद्वितीय रैंक.1 को
प्राप्त कर न तोड़ने वाला रिकार्ड बनाया है। इस रैक को हासिल करने के लिए काग चेष्टा, बको ध्यामं, स्वान
निद्रा तपोदानम् का पालन करना पड़ता है। ओडिशा के रहने वाले शोएब आफताब ने इस सूत्र पर डटे रहे और 99.99 स्कोर के साथ ऑल इंडिया में रैंक.1 हासिल की है। एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर रिजल्ट जारी किए।
वहीं उत्तर प्रदेश की अकांक्षा सिंह ने भी शाेएब आफताब के बराबर 720 स्कोर किया है, लेकिन उन्हें 2 रैंक से संतोष करना पड़ा। इस बारे में नेशनल इंफॉर्मेंशन सेंटर स्पष्ठ किया दो छात्रों ने टॉप किया है लेकिन शोएब की उम्र अकांक्षा से कम होने के कारण उन्हें रैंक.1 हासिल हुई।
CM श्री @myogiadityanath जी ने आज देवीपाटन मंडल के आकांक्षात्मक जनपद बलरामपुर में किंग जॉर्ज विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के सेटेलाइट सेंटर ‘अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सा परिसर’ के अंतर्गत 300 शैय्यायुक्त चिकित्सालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। pic.twitter.com/ePpurDAMzF
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 16, 2020

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link