लखनऊः कहां गया है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। उम्र पचपन की और दिल बचपन का । वैसे तो उम्र का यह तीसरा पड़ाव काम, क्रोध, मोह और लोभ सभी छोड़कर ईश्वर की भक्ति में लगाने का होता है। मालूम हुआ है कि भारत के मशहूर वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे 65 साल की उम्र में दूसरी शादी एक चर्च में कैरोलीन ब्रासर्ड से करने जा रहे हैं। इसके पहले साल्वे मीनाक्षी साल्वे से शादी की थी। 38 साल तक दोनों ने वैवाहिक जीवन का निर्वहन किया, जिनसे दो बेटियां भी है।
विषम परिस्थितियों के कारण पिछले माह हरीश साल्वे और मीनाक्षी साल्वे के बीच में तलाक हुआ था 56 साल की उम्र रखने वाली कैरोलिन से शादी करने के लिए हरीश साल्वे भी धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन चुके हैं। खबर
के अनुसार पिछले 2 सालों से नियमित रूप से उत्तरी लंदन के चर्च में हरीश साल्वे जाते रहे हैं। हरीश साल्वे की तरह कैरोलीन की भी यह दूसरी शादी है। और उनकी एक बेटी भी है। कैरोलिन पेशे से कलाकार हैं और 56 साल
की उम्र है।
हरीश साल्वे कुलभूषण जाधव समेत कई अंतरराष्ट्रीय मुकदमों में भारत सरकार की पैरवी कर चुके हैं इसके साथ ही उद्योगपतियों और कंपनियों जैसे वोडाफोन, रिलायंस मुकेश अंबानी आदि से जुड़े मामलों की भी बतौर वकील कोर्ट में पैरवी कर चुके हैं

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link