राघोपुर में भाजपा के खिलाफ लोजपा ने उतारा उम्मीदवार, तेजस्वी-चिराग अर्थात नए संकेत


लखनऊः लोजपा अध्यक्ष व राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को नए समीकरण की तरफ इशारा कर दिया। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जिस प्रकार जोश भरे दोनों नेता नीतीश कुमार पर हमलावर हैं, उससे सियासी गलियारे में चर्चा गरम है। चिराग पासवान ने भाजपा के खिलाफ राघोपुर से भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर दिया। इससे तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

 

सीट बंटवारे के दौरान इस नजदीकी को लेकर सुगबुगाहट महसूस की गई थी। तब चिराग पासवान ने सीएम पद का उम्मीदवार बनाने पर तेजस्वी यादव को अपना भाई कह कर  शुभकामना भी दी थी। इसके बाद जब तेजस्वी ने नीतीश को चुनाव लड़ने की चुनौती दी तो चिराग ने तेजस्वी का साथ दिया। उन्होंने कहा कि सीएम को तेजस्वी की चुनौती स्वीकार करनी चाहिए।


चिराग पासवान ने घोषणा की थी कि लोजपा भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी, लेकिन लोजपा ने राघोपुर में भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारकर नए समीकरण की तरफ इशारा कर दिया। इस सीट पर तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि लोजपा के उम्मीदवार के कारण तेजस्वी की राह आसान होगी क्योंकि राजग के वोटों में बंटवारा होगा। इसके अतिरिक्त इस सीट पर दलित बिरादरी राजद के खिलाफ रही है। लोजपा के ताल ठोकने के बाद उसे इस बिरादरी का भी वोट मिलेगा। 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने