पेटीएम के ग्राहकों को झटका, देना होगा दो फीसद अतिरिक्त शुल्क


डिजिटल भुगतान करने वाली कंपनी पेटीएम क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसा जोड़ने पर दो फीसद अतिरिक्त शुल्क लेगी।  अब से पहले यदि कोई उपभोक्ता एक माह में क्रेडिट कार्ड से अपने वॉलेट में 10 हजार से अधिक जोड़ता था तब दो फीसद शुल्क देना होता था। अब उन ग्राहकों की जेब पर भार पड़ेगा जो बैंक अकाउंट की बजाय क्रेडिट कार्ड से रकम जोड़कर पेमेंट करते थे।

कंपनी के इस फैसले से ऐसे ग्राहकों की जेेब ढीली करनी पडे़गी जो आम तौर से बैंक अकाउंट की बजाय क्रेडिट कार्ड से रकम जोड़कर पेमेंट करते थे। क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में रकम जोड़ने पर उपभोक्ता को एक मैसेज प्राप्त हो रहा है कि इस सर्विस के लिए दो फीसद का एक मामूली शुल्क देना होगा।

पेटीएम उपभोक्ता के मुताबिक क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसे जोड़ने पर उनके सामने यह मैसेज डिस्पले हो रहा है। क्रेडिट कार्ड से रुपये जोड़ने पर दो फीसद का एक मामूली शुल्क देय है। आप जब क्रेडिट कार्ड से रकम ऐड करते हैं तो हमें आपके बैंक या पेमेंट नेटवर्क को ज्यादा शुल्क देना होता है। इसीलिए मामूली शुल्क लिया जा रहा है। बिना किसी शुल्क के पैसे ऐड करने के लिए यूपीआई या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कीजिए। 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने