लखनऊः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हसनगंज थाना क्षेत्र में लगभग एक माह पहले 5 बच्चों की मां, हरिशंकर ग्राम हरौनी (शमशुददीनपुर) थाना हसनगंज, जिला उन्नाव की पत्नी अपने प्रेमी नरेश के भतीजे बऊवा के साथ सितंबर माह में भाग गई थी। दोनों प्रेमी जाते समय रास्ते में धर्मेंद्र यादव से मुलाकात हुई प्रेमी और प्रेमिका ने कहा कि हमको दवा लेने जाना है। चैराहे तक छोड़ दो। गांव के नाते धर्मेंद्र यादव ने सहानुभूति दिखाते हुए उनको चौराहे पर छोड़ दिया। इसी बात को लेकर धर्मेंद्र यादव को बऊआ के चाचा नरेश और उनके साथीगण जान से मारने की धमकी देने लगे।
जब यह बात शिकायतकर्ता को मालूम हुई तो उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (आइजीआरएस) में शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच पुलिस ने धर्मेंद्र यादव को शक के आधार पर 3 अक्टूबर 2020 को रात में थाने ले आई और वहां पर 2 दिन रखने के बाद छोड़ दिया गया। धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (आइजीआरएस) में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस शिकायतकर्ता से नाराज हो गई। साथ ही शिकायतकर्ता से पुलिसया रौ दिखाने लगी।
दिनांक 12.10.2020 को शाम लगभग 5.30 बजे 8081172050 नंबर से शिकायतकर्ता फोन पर कॉल आई कहा कौन बोल रहे हैं। तुम्हारे पिताजी क्या नाम है। शिकायतकर्ता ने कहा स्व.श्री रामऔतार यादव। इस पर उपरोक्त फोन नंबर से बात करने वाले ने कहा कि हम हसनगंज थाने से दरोगा बोल रहे हैं। तुम पुलिस के खिलाफ बहुत शिकायत करते हो। धर्मेंद्र यादव को गोली मार दी जाएगी। औरत को भगा ले गए और तुमको कुछ जानकारी नहीं है। भविष्य में ऐसी गलती न करना। इसी तरह बहुत सारे अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा तुम कहां हो शिकायतकर्ता ने कहा कि लखनऊ में। दरोगा ने कहा कि मैं अभी आ रहा हूं। इस पर शिकायतकर्ता ने कहा मैं दैनिक जागरण लखनऊ हूं। और शीघ्र चले आइए। दरोगा ने शिकायतकर्ता को मानसिक प्रताड़ना दी है। साथ ही दरोगा से भय बना हुआ है कि कहीं कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे दे।
हां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि पांच बच्चों की मां को कोई क्या भगा कर ले जाएगा। औरत ने ही अपने प्रेम जाल में लड़के को फंसाकर उसको अपने साथ भगा ले गई, लेकिन अपने देश की पुलिस कैसे काम करती है यह उपरोक्त कथनानुसार है। औरत जिसको भगा कर ले गई है उसके परिवार और नाते रिश्तेदारों से दरोगा कोई पूंछताछ नहीं कर रहे हैं। उन पर दबाव भी नहीं बना रहे हैं। जिनकी औरत भागी है उससे भी कोई पूछताछ नहीं हो रही है। सिर्फ धर्मेंद्र यादव पर पुलिस दबाव बना रही है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link