अमिताभ बच्चन ने अपने पैतृक गांव बाबूपट्टी की नहीं ली सुध


बाबू पट्टी गांव सदी के महानायक का पैतृक गांव भले है, मगर उनका संपर्क पैतृक गांव से कभी नहीं रहा। 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने भले ही अपने पैतृक गांव बाबूपट्टी में कुछ करने की हसरत जताई हो, लेकिन उन्होंने कभी भी बाबूपट्टी की सुध नहीं ली। 14 साल पहले पैतृक गांव बाबूपट्टी आईं उनकी पत्नी जया बच्चन ने वायदा किया था कि पूरे परिवार सहित आएंगे, लेकिन आज तक यह वादा पूरा न हो सका।    

बिग बी, अमिताभ बच्चन का परिवार 


बिग बी, अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को ष्कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) कार्यक्रम में अपने गांव बाबू पट्टी प्रतापगढ़ को याद किया था। इस दौरान अमिताभ से एक प्रतिभागी के रिश्तेदार ने आग्रह किया कि वह अपने गांव बाबू पट्टी जरूर जाएं। इस पर अमिताभ ने कहा कि मुझे वहां जाना है और वहां के लिए कुछ करना भी है। न ही गांव के किसी व्यक्ति से वह परिचित हैं। सालों से बाबू पट्टी गांव बिग बी के नाम पर सुर्खियां बटोर रहा है, मगर उसे अमिताभ बच्चन के दर्शन आज तक नहीं हुए।    


केबीसी प्रोगाम में बिग द्वारा बाबू पट्टी गांव में स्कूल खोलने की इच्छा जाहिर करने से गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। बुधवार को गांव में लोगों ने जश्न मनाया। ग्रामीणों ने कहा कि बिग बी ने स्कूल खोलने की इच्छा जाहिर की है तो वह गांव जरूर आएंगे। गांव में स्कूल खुलने के बाद जिले को भी अलग पहचान मिलेगी। 



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने