![]() |
| बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में बांका बूथ सबसे अधिक मतदान |
कोरोना काल में यह पहला विधानसभा चुनाव है। कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन का पालन कराते हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। पहले चरण के मतदान में 1066 प्रत्याशी मैदान में थे। पहले चरण में 54.26 फीसद से ज्यादा वोटिंग हुई है। कई जगहों पर ईवीएम खराबी की भी शिकायतें मिली हैं। जमुई के आरजेडी प्रत्याशी विजय प्रकाश ने आरोप लगाया कि लगभग 55 बूथों पर ईवीएम ने सही ढंग से काम नहीं किया।
बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के पहले चरण के मतदान में कोरोना वायरस से जुड़े प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा गया। कई जगहों पर ईवीएम खराबी की भी शिकायतें सामने आईं। जमुई से आरजेडी प्रत्याशी विजय प्रकाश ने आरोप लगाया कि करीब 55 बूथों पर ईवीएम ने काम नहीं किया। ऐसे में यहां दोबारा मतदान होना चाहिए। इसका ठीकरा आरजेडी ने केंद्र और बीजेपी पर फोड़ा। पहले चरण में आरजेडी 42 सीटों पर, एलजेपी 41 सीटों पर, आरएलएसपी 40 सीटों, जेडीयू के 35 सीट पर, बीजेपी 29 सीट पर, बीएसपी 26 सीट पर, कांग्रेस 21 सीट पर और एनसीपी 21 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ईवीएम में बंद कर दिया है। पहले चरण के मतदान में सबसे जयादवार उम्मीदवार गया टाउन सीट पर रहें। यहां 27 प्रत्याशी मैदान में थे। सबसे कम उम्मीदवार वाली सीट कटोरिया रही। जहां 5 प्रत्याशी ही मैदान में थे।
निर्वाचन आयोग के सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा ने बताया कि कई बूथों पर मतदान का समय शाम सात बजे तक बढ़ाया गया। वहीं कुछ जगह सुबह सात से तीन बजे तक। कहीं सुबह सात से चार और पांच बजे तक वोटिंग समय था, लेकिन आमतौर पर शाम छह बजे तक मतदान करने का समय तय था। पहले चरण के मतदान में 72 हजार से ज्यादा सर्विस वोटर और 83 हजार के लगभग पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ है। अब दूसरे दौर का घमासान, आज तेजस्वी की 13 रैलियां, योगी सिवान-दरभंगा में करेंगे प्रचार

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link