बिहार चुनाव 2020 को लेकर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी बिहार में 12 रैलियां करेंगे। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज राज्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे हैं। शुक्रवार को तीन स्थानों पर रैली का कार्यक्रम निर्धारित है। जिसमें सासाराम, गया और भागलपुर में प्रधानमंत्री चुनावी जनसभा लोगों देंगे उधव ज्ञान। देखना यह है कि उधव के ज्ञान को बिहार की जनता किस ढंग से लेती है। यह तो परिणाम आने पर ही मालूम होगा। पीएम मोदी एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखेंगे।
हर कोई हर्षित,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
मनोकामना पूरित,
बिहार को जिसका मान है,
देश के जो अभिमान हैं,
बिहार से जिनको प्यार है,
जिनके स्वागत को हम बेक़रार हैं,
हमारे पीएम श्री @narendramodi पधार रहे हैं,
रोहतास, गया व भागलपुर में,
कल हमसे बतियाने आ रहे हैं!
स्वागत है आपका!#BiharWithNamo pic.twitter.com/G1wGCsLw3W
इन रैलियों में सीएम नीतीश कुमार भी पीएम के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी की सभी 12 रैलियों वहां रखी गई है जहां पर जेडीयू की स्तिथि थोड़ी कमजोर है और जहां एलजेपी वोट काटकर जेडीयू और बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकती है।
रोहतास के डेहरी के सुअरा स्थित बियाडा मैदान में सुबह 9.30 बजे पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम गया के गांधी मैदान में सुबह 11.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, दोपहर 1.30 बजे पीएम भागलपुर में होंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली करेंगे। पीएम 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर और 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में रैली करेंगे। पीएम मोदी की चारों दिन होने वाली रैली में जेडीयू का कोई ना कोई बड़ा नेता खुद मौजूद रहेगा। जैसे 23 अक्टूबर को पीएम मोदी की गया में होने वाली दूसरी रैली में जेडीयू के ललन सिंह मौजूद रहेंगे।
वहीं दूसरी ओर आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की भी एक साथ रैली का कार्यक्रम निर्धारित है। जहां ये दोनों बड़े नेता चुनावी रैली में उपस्थित जनसमूह में मोदी साहब के उधव ज्ञान को धूमिल करने की कोशिश करेंगे। जनसमूह को समझायेंगे कि बिहार की जनता को उधव ज्ञान नहीं चाहिए। सिर्फ और सिर्फ कृष्ण चाहिए। कहेंगे कि उधव मन न भये दस-बीस, एक है जो कृष्ण अर्थात विकास नौकरी चाह रहा है तो उधव जी दूसरा मन कहां से लाए अब तुम्हारे सपने को सुनने की क्षमता नहीं है। अर्थात विकास चाहिए जो आज तक नहीं किया गया। तो अब क्या करेंगे। राष्ट्रीय जनता दल घोषणा पत्र के अनुसार 10 बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा युवाओं को सिर चढ़कर बोल रहा है।
आशा है प्रधानमंत्री जी आज बिहारवासियों को बतायेंगे कि शिक्षा,स्वास्थ्य,नौकरी,रोजगार, कृषि,उद्योग जैसे क्षेत्रों में बिहार 15 वर्षों से JDU-BJP सरकार के बावजूद भी राष्ट्रीय औसत के सबसे निम्नतम स्तर पर क्यों है?40 में से 39 MP देने वाले बिहार को NDA ने बेरोजगारी के सिवाय क्या दिया?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2020


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link