भदोही में दलित किशोरी से दरिंदगी, सिर कुचलकर हत्या, रेप की आशंका, महिलाओं और मासूमों के साथ बढ़ते अपराध से लगता है कि न बेटी बचेगी और न ही पढ़ेगी

भदोही में गोपीगंज कोतवालीक्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय दलित किशोरी गुरुवार को अचेतावस्था में मिली 


लखनऊः उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के मन से डर निकल चुका है। दुष्कर्म के बाद महिला के साथ जो हो रहा है इस पर जिम्मेदार अफसर और संभ्रात नागरिकों को बड़ी ही गंभीरता के साथ विचार करना चाहिए कि ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए।  इस तरह की घटनाओं सुन कर लगता है अपराधी के मन काफी आक्रोश भरा था या फिर साक्ष्य मिटाने के लिए कहीं जीभ काट लेना या फिर सिर कुचल देना आदि तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। कामांध आरोपित ज्यादातर मामले में दुष्कर्म कर सकता है, लेकिन हत्या और उसके शव को क्षत-विक्षत करना इससे लगता है कि पीड़ित महिला के प्रति आरोपित का काफी समय का आक्रोश भरा था या फिर साक्ष्य मिटाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। 


 प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे आपराधिक मामले रुकने का नाम नहीं ले रहीं है। हाथरस मामले को लेकर पूरे देश में उबाल है। वहीं बलरामपुर की घटना भी शर्मसार करने वाली है। इसी बीच भदोही जिले से एक दलित किशोरी के साथ दरिंदंगी की खबर सामने आई है। जिले के गोपीगंज इलाके में एक 14 साल की दलित किशोरी की सिर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी गई है। मामले में रेप की आशंका जताई जा रही है।


जानकारी के मुताबिक, भदोही में गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय दलित किशोरी गुरुवार को दोपहर अचेतावस्था में घर से कुछ दूर स्थित बाजरे के खेत में मिली। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बेटी की रेप के बाद हत्या करने की बात कही। उसके सिर को बुरी तरह कुचला गया था, जबकि शरीर से कपड़े गायब थे। उधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर एसपी रामबदन सिंह व कुछ देर बाद आईजी पियूष बरनवाल पहुंचे। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने