मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह खेती कानून लाकर केंद्र सरकार किसानों से उनके मुंह का निवाला छीन रही है, क्या अब किसान अपने घर में शादी या अन्य कार्यक्रम होने पर अंबानी व अडानी से पैसे मांगने जाएंगे। किसान अपनी किसी भी जरूरत के लिए आढ़ती के पास जाते थे। आढ़ती व किसान का रिश्ता अटूट है, जिसे मोदी सरकार कभी नहीं समझ सकती है। कैप्टन ने कहा कि सरहदों पर देश की रक्षा करने में भी पंजाबी पीछे नहीं है और अब अपने हितों की रक्षा करने में भी पंजाबी पीछे नहीं रहेंगे। खेती कानूनों के खिलाफ पुरजोर तरीके से आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
सुनील जाखड़ ने कहा कि मोदी सरकार आज भले ही कह रही है कि किसानों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पहले की तरह जारी रहेगी लेकिन असलियत में धीरे-धीरे यह खत्म कर दी जाएगी और किसानों को अंबानी व अडानी के रहमो करम पर छोड़ दिया जाएगा। लगभग चार बजे राहुल गांधी और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ समाना की अनाज मंडी स्थित रैली स्थल पर पहुंचे। इस दौरान वह रिलेक्स मूड में दिखे। राहुल कभी कैप्टन से और कभी जाखड़ से बात करते दिखे। बीच-बीच में मैसेज भी चेक करते थे। बाद में राहुल ने मंडी में खरीद प्रबंधों को भी देखा।


एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link