लखनऊः किसान सबकुछ समाचार (KSK NEWS) की तरफ से माॅ के भक्तों को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं, माॅ सबका कल्याण करें। हर साल की तरह इस बार भी जनमानस के जीवन में अंधेरे को दूर कर प्रकाश लेकर शारदीय नवरात्रि आता है। कलश स्थापना संग शारदीय नवरात्र आज से।
इस दौरान मां के नौ स्वरूपों का पूजन-अर्चन होगा। इस बार नवरात्र व्रत रखने वालों को प्राणदायनी ऊर्जा, आरोग्य और सुख प्रदान करेगी। नवरात्रि को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। घरों व मंदिरों में कलश स्थापना की तैयारी पूरी कर ली गई है। नवरात्रि को लेकर बाजार भी गुलजार है। पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं देवी मंदिरों में भी साफ-सफाई पूरी कर ली गई है।
विद्वान पुजारियों के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्र नौ दिनों का है। इस नवरात्रि उपसाना में आकाशीय ग्रहों का सानिध्य भक्तों को शुभ फल देगा। शास्त्रों का मत है कि हर युग में संकट काल में देवी उपासना शोक और महामारी रूपी दानव का अंत करने में सहायक होते हैं। शक्तियों का पूजा-पाठ, उपासना, हवन, अनुष्ठान ही वैश्विक संकट से रक्षा करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link