![]() |
| एक्सप्रेस.वे |
लखनऊः लखनऊ-कानपुर लगभग 63 किमी लंबे सफर में ट्रैफिक जाम से जनता को छुटकारा दिलाने के लिए लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस.वे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। इसके बन जाने से लखनऊ और कानपुर का सफर 50 मिनट में पूरा हो जाएगा।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने बताया कि अमौसी से बनी तक लगभग 13 किमी रोड एलिवेटेड होगी। एक्सप्रेस.वे को कानपुर में प्रस्तावित रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि शहीद पथ के पास से एक्सप्रेस.वे का निर्माणकार्य शुरू होगा। इसके बाद बंथरा, बनी, दतौली, कंठा से नवाबगंज बर्ड सेंचुरी होते हुए कानपुर से जुड़ेगा। करीब 4700 करोड़ रुपये की लागत वाला एक्सप्रेस.वे उन्नाव के 31 और लखनऊ के 11 गांवों से होकर गुजरेगा। उन्होंने बताया कि किसानों को सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने इस आशय का गजट कर दिया है।
इन गांव से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस.वेः लखनऊ के बंथरा, बनी, सिकंदरपुर, बेहससा, चिल्लावां, गेहरू, गौरी, खांडेदेव, मीरनपुर पिनवट, नटकुर और सराय शहजारी गांव से एक्सप्रेस.वे गुजरेगा। इन गांवों से 20 हेक्टेअर जमीन का अधिग्रहण होना है। वहीं उन्नाव के बजेहरा, हिनौरा, हसनापुर, सहारावन, काशीपुर, भीखामऊ, कंथाए सरिया, बछौरा, कुदिकापुर, मनिकापुर, मेडपुर, रायपुर, तुरी छबिनाथ, तुरी राजा साहिब, पाठकपुर, तऊरा, जगेहठा, पडरी खुर्द, जरगांव, गौरी शंकरपुर ग्रांट, नवेरना, शिपुर ग्रांट, अदेरवा, बेहटा, मोद्दिनपुर, अमरसुस, करौंदी, कोरारी कलन, कादेर पटारी में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
लखनऊ.कानपुर एक्सप्रेस.वे का निर्माणकार्य शहीद पथ के पास से शुरू होगा। लखनऊ में भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। एक्सप्रेस.वे बनने से लखनऊ.कानपुर के बीच की दूरी 50 मिनट में तय कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link