लखनऊ में ऐशबाग स्थित धोबी घाट झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग

 ऐशबाग ईदगाह के पास स्थित धोबी घाट झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग 


लखनऊः  उत्तर प्रदेश में लखनऊ जिले रविवार देर रात ऐशबाग ईदगाह के पास स्थित धोबी घाट झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। आग इतनी बिकराल थी कि थोड़ी ही देर में आग की लपटों ने एक-एक बस्ती की सभी झोपड़ियाें को अपने आगोश में ले लिया। सूचना पाकर दर्जनों दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कर्मियों ने आग पर काबू पाने के पुरजोर कोशिश शुरू कर दी।

भीषण आग की लपटे देख अहमद, राशिद, इस्लाम और आसपास के अन्य लोग झोपड़ियों से बाहर निकले आए और पानी से आग पर पाने का प्रयास शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने आग को बेकाबू देख तो फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। आग ने धीरे-धीरे झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर को अपने आगोश में ले लिया जिससे कई सिलिंडर धमाकों के साथ फटने लगे। 

सूचना पर बाजारखाला पुलिस, चौक, हजरतगंज, आलमबाग समेत कई अन्य फायर स्टेशनों से गाड़ियां बुलाई गईं। सीएफओ विजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। देर रात तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहें, लेकिन रात ढाई बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग कैसे लगी देर रात इस बात का पता नहीं चल पाया। हां गनीमत रही कि किसी के हताहत और जानमाल की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने