घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में ब्राह्मण-मुस्लिम वोटर हैं निर्णायक, सपा चर्चा में


उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में से एक कानपुर की घाटमपुर सीट है।  3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मतदान को लेकर तरह-तरह की चर्चा जोरो पर है। इस सीट पर कौन जीतेगा और कौन हारेगा यह कहना अभी जल्दीबाजी होगी। लेकिन इतना तो तय है कि बीजेपी के लिए यह सीट कांटों भरी होने वाली है। इसका मुख्य कारण टिकट वितरण है।   



सभी पार्टियां नुक्कड़ सभाएं कर पार्टी की उपलब्धियों को जनता के सामने परोस रहे हैं। सीएम योगी की रैली भी प्रस्तावित है। यहां पहली बार भाजपा की कमला रानी 2017 में जीती थी।  मुख्यमंत्री ने विधायक कमला रानी को कैबिनेट में जगह देकर मंत्री भी बनाया। लेकिन कोरोना महामारी में कमला रानी का आकस्मिक निधन हो गया।  यहां 3 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 10 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।


यहां दलित-1,08,000,  ब्राह्मण-45,000,  मुस्लिम-28000, ठाकुर-22000, यादव-22000, कुशवाहा-4200, निषाद-22500, कुर्मी-18000, पाल-18000 अन्य-20000 मातदाता हैं, लेकिन जाति समीकरण के अनुसार इस सीट पर दलित वोटरों का बोलबाला है और यदि आंकड़ों पर नजर डालें इस सीट पर हार-जीत का फैसला दलित के साथ-साथ ब्राह्मण और मुस्लिम वोट ही करता है।



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने