पीएम मोदी आज करेंगे स्वामित्व योजना के तहत डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण

पीएम मोदी 

लखनऊः राजस्व गांवों में अभी तक आवासीय जमीन के मालिकाना हक के कोई ठोस प्रमाण नहीं था। आवासीय जमीन को लेकर जब कोई विवाद हो जाता था तो उस समय स्थिति और दयनीय हो जाती थी। केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत डिजिटल प्रापर्टी कार्ड में पूरा ब्योरा दर्ज होगा। जिसमें किस जमीन पर किस व्यक्ति का मालिकाना हक है। खतौनी की तर्ज पर डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड में सबकुछ दर्ज होगा। इससे आवासीय जमीन को लेकर विवाद कम हो जाएंगे। निर्णय करने के लिए न्यायिक अधिकारियों को भी आसानी होगी।

 खतौनी की तर्ज पर राजस्व गांवों की आबादी वाली जमीनों की घरौनी तैयार की गई है। स्वामित्व योजना के तहत बनने वाली घरौनी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों को सौंपेंगे। इस घरौनी (ग्रामीण आवासीय अभिलेख) में आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड का डिजिटल वितरण रविवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।  

पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी समेत 37 जिलों में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी का वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधियों एवं जनपदस्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में लाभार्थियों को भौतिक रूप से भी प्रॉपर्टी कार्ड की हार्ड कॉपी वितरित की जाएगी।  

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने