50 रूपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर (Gas cylinder)

मंगलवार को रसोई गैस की कीमत 50रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ा दी गई है। अब लखनऊ में 14.2 किलो का एलपीजी सिलिंडर 987.50 रुपये में मिलेगा। 10 किलो का सिलिंडर 695 रुपये मेें मिलेगा। 5 किलो का सिलिंडर 362.50रुपये में मिलेगा।

 दिल्ली में पेट्रोल का दाम 97.01 रुपये जबकि डीजल का दाम 88.27 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये व डीजल की कीमत 95.85 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज दूसरे दिन भी इजाफा हुआ है। बुधवार सुबह पेट्रोल और डीजल के दामों में  80 से 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.34 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 

वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.91 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है। विगत 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी। 

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। 


अब कीमती धातुओं के दाम में कमी दर्ज की जा रही है।  मंगलवार को सोने की कीमत 0.20 फीसदी टूटकर 51,551 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि चांदी के दाम में 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट आई है। इसके बाद चांदी का भाव टूटकर 68,299 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।  


गाजियाबाद के विजयनगर के मिर्जापुर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरने से पांच मजदूर उसके मलबे में दब गिए। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो मजदूर घायल हो गए।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि धर्म हमें मिलकर जीने का तरीका सिखाता है। परस्पर संघर्ष न हो, इसके लिए हम अपना हित साधें, लेकिन दूसरे का अहित न हो, इसकी चिंता जरूर करें। यही सनातन धर्म है। यही मानव धर्म है। यही आज हिंदू धर्म है। संपूर्ण विश्व को तारण देने वाला धर्म है, जिसके लिए कमाई भी देनी पड़ती है।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने