UP के बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना अंतर्गत खजौला चौकी इलाके में हाईवे पर गुरुवार की रात हुए हादसे में तीन सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक बस्ती के छत्तीसगढ़ से CRPF के जवानों की कप्तानगंज UP Assembly Election 2022 चुनाव में ड्यूटी लगी थी। गुरुवार की रात लगभग 12.20 पर गोरखपुर से बस्ती की ओर आ रहे ट्रक और बस्ती जिले से गोरखपुर की ओर जा रही बोलेरो वाहन में खजौला चौकी अंतर्गत नरियायांव गांव के पास भिडं़त हो गई। हादसे की सूचना अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को दी।
घटनास्थल पर पहुंचे खजौला चौकी से पुलिस पहुंची वहां दृश्य दंग रह गए। बोलेरो में सीआरपीएफ के चार जवान थे जिनमें तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल था। 108 Ambulence से जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी होने पर एसपी आशीष श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी पहुंच गए। देर रात तक मृतकों और घायल की पहचान नहीं हो पाई थी। उधर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों को दी है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link