Uttar Pradesh Elections 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सबकी नजरें सात मार्च को होने वाले अंतिम और सातवें चरण के मतदान पर टिकी है। सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकर झोंक दी है। लगातार रैली और जनसभाएं हो रही हैं।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव के लिए जौनपुर में जनसभा करेंगे। बेटे अखिलेश यादव की विधानसभा सीट करहल के बाद यूपी में दूसरी सीट जौनपुर की मल्हनी है जहां मुलायम सिंह यादव सभा को संबोधित करेंगे। लकी यादव पिटवा कैबिनेट मंत्री स्व. पारसनाथ यादव के पुत्र हैं। मुलायम सिंह यादव और स्व. पारसनाथ यादव के संबंध बहुत घनिष्ठ थे।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो करेंगे। उधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में जनसभा करेंगे।
राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के दौरे को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। वहीं, उधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गाजीपुर के जखनियां और जंगीपुर में में चुनावी जनसभा करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link