यह ऐसा पहला मामला है जब किसी मुस्लिम युवक को प्रधानमंत्री की फोटो लगाने के लिये घर से बेदखल करने की बात कही जा रही है. The young man has put a picture of PM Modi in the house. Due to this the landlord is pressurizing the young man to remove this photo.#Modi

इंदौर-निवासी युवक ने घर में पीएम मोदी की तस्वीर लगाई है. इसको लेकर मकान मालिक उस युवक पर इस फोटो को हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं.

muslim,musalim modi ,modi muslim case


इंदौर में रहने वाले युवक को प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर तस्वीर लगाना भारी पड़ रहा है जिसकी शिकायत लेकर आज युवक पुलिस जनसुनवाई में पहुंचा है. इंदौर को मंगलवार को रीगल तिराहे स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस में हुई जनसुनवाई में एक अनोखा मामला सामने आया. जिसने अधिकारियों को भी हैरत में डाल दिया.

दरअसल इंदौर की पीर गली में रहने वाला यूसुफ नामक युवक ने जनसुनवाई में अधिकारियों के सामने शिकायत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रेरित होकर उसने घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई है. जिसे हटाने को लेकर मकान मालिक शरीफ मंसूरी, याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी दबाव बना रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं.

फोटो हटाने को लेकर बनाया जा रहा दबाव

    
modi , muslim ke ghar , musalim modi viwadm, muslim , bjp , musalim

हेडक्वार्टर एडिशनल डीसीपी मनीषा पाठक सोनी के अनुसार जनसुवाई में एक मुस्लिम युवक आया था. जिसने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसने घर में प्रधानमंत्री की फोटो लगा रखी है. जिसे लेकर दबाव बनाया जा रहा है. यह तो अभिव्यक्ति और स्वतंत्रता का अधिकार है. उसमें पुलिस आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगी. मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दे दिए हैं. गौरतलब है कि इंदौर का यह ऐसा पहला मामला है जब किसी मुस्लिम युवक को प्रधानमंत्री की फोटो लगाने के लिये घर से बेदखल करने की बात कही जा रही है.

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने