UP Assembly Election 2022 Exit polls : एग्जिट पोल के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई और फोड़ी आतिशबाजी

UP Assembly Election 2022 ka Exit Polls: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के सातों चरण छुटपुट घटनाओं के साथ सकुशल बीत जाने के बाद सोमवार को आए एग्जिट पोल भाजपा समर्थक के अलावा किसी के गले नहीं उतर रहा है। इसको लेकर मतदाताओं में काफी रोष है। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ भाजपा के अखबार और समर्थित चैनलों ने एक सोची-समझी रणनीतिक के तहत एग्जिट पोल दिखाया गया है। यहां तक कि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ईवीएम और मतणना में हेराफेरी करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का ध्यान हटाने के लिए ऐसा एग्जिट पोल दिखाया गया है। ईवीएम खराबी के साथ सपा कर्ताओं ने कई जगह साइकिल वाले चुनाव निशान पर फीवी क्विक डालने का आरोप भी लगा है। जबकि दूसरी तरह एग्जिट पोल के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई और फोड़ी आतिशबाजी


जानकारों ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया को उजागर करते हुए कहाकि यदि मतदाताओं ने फ्री में राशन और कानून व्यवस्था, किसान सम्मान निधि और गांवों में बिजली, भ्रष्टाचार और भयमुक्त के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर और बनारस में कारिडोर और 370, जिन्ना, साइकिल वाले बम, हिजाब, कब्रिस्तान, तीन तलाक, तमंचावादी, परिवारवादी आदि पर वोटिंग हुई है तो एग्जिट पोल पूरी तरह से सही है। 

इसके विपरीति यदि  मतदाताओं ने तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में चले 13 माह किसान आंदोलन और आवारा पशुओं से हो रही परेशानी, खाद, बीज, महंगाई, शिक्षित नवजवानों बढ़ी बेरोजगारी, सहायक अध्यापक भर्ती में लगे आरोप, प्रतियोगताओं की तैयारी कर रहे छात्रों पर लाठी जार्च। सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराने व डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के आए दिन बढ़ते दाम, खस्ताहाल सड़के, विकास की धीमी गति, कोरोना काल में हुई परेशानी, पुरानी पेंशन बहाली, 300 यूनिट बिजली फ्री, आईटी सेक्टर में 22 लाख नौकरी, साल दो गैस सिलिंडर फ्री आदि बहुत सारे मुददो को लेकर मतदान हुआ है तो एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत हो सकते हैं। पहले और दूसरी और तीसरे चरण में जहां सबसे बड़ा मुददा तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में 13 महा चले किसान आंदोलन था। इसके साथ ही रोलाद गठबंधन और सुहेल देव की पार्टी से गठबंधन व सोशल इंजीनियरिंग और छोटी जातियों के साथ ही यादव-मुस्लिम की बड़ी तादात में मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर अपने मतधिकार का प्रयोग किया और मतदान प्रतिशत ठीक-ठाक रहा। इन सबकी अनदेखी कर वहां बीजेपी को एग्जिट पोल में अधिक सीटे आने की बात दिखाई गई है जो समझ के परे है। 

दूसरी तरफ कई चैनलों के एग्जिट पोल में सपा को पूर्ण बहुत दिखाया गया है। साथ ही बीजेपी को 170 सीटों से भी कम सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। 25 करोड़ जनता ने किसके पक्ष में मतदान किया है यह तो 10 मार्च को ही तय होगा। लोगों का यहां तक मानना है कि बीजेपी का वोटर खुलकर कह देता है कि हमने वोट भाजपा को दिया है, जबकि अन्य पार्टियों के पक्ष में मतदान करने वाले यह बोलने से कतराते है कि वोट किस पार्टी को किया है, क्योंकि उनके मन में कहीं न कहीं यह भय बना रहता है कि यदि खुल कर कह दिया तो उसका परिणाम झेलना पड़ेगा। साथ ही जागरूक मतदाताओं का कहना था कि हम अपने मताधिकार को मीडिया के सामने उजागर क्यों कर दे। जबकि मतदान एक गुप्त प्रक्रिया है। इसलिए सपा के साथ ही अन्य पार्टियों के पक्ष में बड़ी संख्या में मतदान करने वाले अपने मन की बात मीडिया को नहीं बताया है। 

एग्जिट पोल कुछ लाख लोगों में सर्वे करा कर जारी किया गया है जो सत्य की कसौटी पर खरा उतरना नहीं दिखाई पड़ता है। इसके पहले के चुनावों में एक दो बार के एग्जिट पोल सही हुए होंगे, लेकिन अधिकांशताः एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। 2012 में जब सपा की सरकार बनी थी तब भी एग्जिट पोल गलत साबित हुआ था और अभी हाल ही में बंगाल के चुनाव में एग्जिट पोल गलत साबित हुआ है। इसके पहले पांच राज्यों में जहां भाजपा हारी है वहां भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। यहां यह कहना लगभग सही होगा कि चंद लोगों से जानकारी जुटाकर पूरी चुनाव प्रक्रिया का परिणाम बताना गलत ही नहीं पूरी तरह से मनगढ़त ही कहा जाएगा। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने टिवीट कर कहा कि एग्जिट पोल्स मोनिटर्ड हैं। समाजवादी पार्टी गठबंधन 300 सीटे जीत रहे हैं। सपा उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानीपूर्वक मतगणना कराएं। साथ ही 10 मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयारी करें। 

उधर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टिवीट में कहा कि सातवें और निर्णायक चरण में सपा गठबंधन को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का आभार व्यक्त किया है। कहा कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने