प्रचंड बहुमत के साथ दुबारा सत्ता में लौटे (CM YOGI) सीएम योगी एक्शन में


 प्रचंड बहुमत के साथ फिर सत्ता में लौटी बीजेपी के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह होने का निर्देश दिया है। योजना भवन में हुई बैठक में सीएम योगी ने अफसरों को भाजपा के संकल्प पत्र के बिंदुओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2017 में घोषित संकल्प पत्र के सभी बिंदुओं को यथार्थ में बदलने में अधिकारियों ने पूरी ईमानदारी से प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे समक्ष यूपी को देश का नम्बर-1 राज्य और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश की नम्बर-1 अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है।   

उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में केवल पांच महिलाएं

योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में महिलाओं की भागेदारी दस प्रतिशत भी नहीं है। शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के 52 मंत्रियों ने शपथ ली इनमें केवल पांच महिलाएं हैं। कैबिनेट स्तर की सिर्फ एक महिला मंत्री हैं और वह है बेबी रानी मौर्य जो इसके पहले उत्तराखंड की राज्यपाल थीं।  महिला मंत्रियों में गुलाबी देवी स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री हैं। राज्य मंत्री के रूप में तीन महिलाओं रजनी तिवारी विजय लक्ष्मी गौतम और प्रतिभा शुक्ला हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप ‘नये भारत का नया उत्तर प्रदेश’ आकार ले रहा है।  अब सुशासन को और सुदृढ़ करने के लिए स्वयं से हमारी प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ होगी। सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर हमारी सरकार की शुरू से जीरो टॉलरेंस नीति रही है। शासन की योजनाओं की आमजन तक पहुंच को और व्यापक बनाने के लिए तकनीक का व्यापक स्तर पर समावेश किया जाए। 

22 मंत्रियों को हटाया गया है और डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को लाया गया है। योगी आदित्यनाथ की नई सरकार में उनकी ही सबसे ज्यादा चर्चा भी हो रही है, इसकी वजह यह है कि ब्रजेश पाठक संघ या भाजपा के बैकग्राउंड के नेता नहीं हैं। ऐसे में तमाम खांटी भाजपाई नेताओं को पीछे छोड़कर उनका डिप्टी सीएम बनना चर्चा का विषय बन गया है। कहा जाता है कि ब्रजेश पाठक हवा के रुख को अच्छी तरह से भांपने वाले नेता हैं। कभी कांग्रेस में रहे ब्रजेश पाठक ने 2016 में बसपा को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। अब महज 6 साल ही बीते हैं और वह प्रदेश के डिप्टी सीएम बन गए हैं। 

सपा के गढ़ कन्नौज में जीत हासिल करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण को बीजेपी ने तोहफा दिया है। पुलिस नौकरी से वीआरएस लेकर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले असीम अरुण को पहली बार में ही योगी कैबिनेट में जगह मिल गई। उन्होंने मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली है।


अपराधियों को सजा दिलाने के लिए बनेगी विशेष यूनिट 


एसटीएफ व एटीएस को और अधिक सदृढ़ बनाने के साथ ही अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाने के लिए अलग से विशेष अभियोजन यूनिट बनाने की योजना है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में शनिवार को लोक भवन स्थित कमांड सेंटर में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में विचार-विमर्श किया गया।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पर चर्चा की गई।   

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने