स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शुरू हो जाने पर यातायात व्यवस्था भी स्मार्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। लालबाग में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्यालय में आईटीएमएस का कंट्रोल रूम बन गया है। इससे 132 प्रमुख chauraho को अत्याधुनिक सीसीटीवी ट्रैफिक सिग्नल इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ा गया है। कंट्रोल रूम से निगरानी कर यातायात संचालन और ट्रैफिक niyamo को तोड़ने वालों को अनाउंसमेंट करके चेतावनी दी जाती है। इसी के साथ ट्रैफिक सिग्नल भी कंट्रोल रूम से चल रहे हैं। निक से देश भर के vahanon का डाटा नहीं मिल पाने से लंबे समय तक vahanon के e-challan शुरू नहीं हो सके निक से देश भर के vahanon का डाटा नहीं मिलने से शासन ने प्रक्रिया रोक दी थी अब आईटी एमएस से e-challan करने की तैयारी है। डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने कहा की कंट्रोल रूम का संचालन करने वाले कंपनी को पत्र भेजा है taiyariyan हो गई हैं शीघ्र ही हजरतगंज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान कामता पॉलिटेक्निक और आलमबाग के अवध चौराहे पर आईटीएमएस शुरू किया जाएगा।
अब बिना हेलमेट या फिर सीट बेल्ट और स्पीड विपरीत दिशा में वाहन लेकर जाने नंबर प्लेट गड़बड़ होने chaurahon पर रेड सिग्नल क्रॉस करने आदि यातायात niyamon के उल्लंघन पर कैमरे खुद ही फोटो खींच लेंगे चालन के मैसेज में ही समन शुल्क जमा करने के विकल्प का लिंक भी होगा। इसके साथ ही डीसीपी लायन ऑर्डर कार्यालय स्थित काउंटर पर भी इसे जमा किया जा सकता है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया की इमरजेंसी सेवा से जुड़े vahanon का आईटीएमएस इसको लेकर सॉफ्टवेयर को अपडेट कराया गया है। इसमें एंबुलेंस, दमकल व पुलिस के vahanon का ई चालन नहीं होगा। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया की chaurahon के 50 मीटर क्षेत्र में वहां खड़े करने पर पहले चालन किया जाएगा। इस पर भी स्थित में सुधार न हुआ तो वहां सीज किए जाएंगे। अभियान में नगर निगम की भी मदद ली जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link