UP Assembly Election 2022: सपा के प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता बनाने में रिटर्निंग ऑफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बाधा डालन का आरोपः नरेश उत्तम पटेल



समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता बनाने में रिटर्निंग ऑफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बाधा डालने, परेशान करने के विरूद्ध शिकायत की है। 

   प्रदेश के समस्त जनपदों में 10 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव की मतगणना की जाएगी, मतगणना के समय प्रत्याशी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता तथा मतगणना अभिकर्ता मौजूद रहेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के मतगणना अभिकर्ता बनाने में कई जनपद के रिटर्निंग ऑफिसर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी सत्तापक्ष के दबाव में मतगणना अभिकर्ता का ‘पुलिस वेरीफिकेशन‘ करवाने की बात कहकर मतगणना अभिकर्ता बनाने में टालमटोल तथा विलम्ब कर रहे हैं, जबकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में मतगणना अभिकर्ता बनाने में ‘पुलिस वेरीफिकेशन‘ कराने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न होने पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।

   समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना अभिकर्ता बनाये जाए तथा ‘पुलिस वेरीफिकेशन‘ कराने वाले रिटर्निंग आफीसर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने