आखिरी चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 सीटों पर सुबह सात सात बजे लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच एक दर्जन बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी होने से वोटिंग प्रक्रियाा बाधित रही। हालांकि जल्द ही ईवीएम को ठीक कर लिया गया। इन सीटों पर दो करोड़ से अधिक मतदाता 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे।
आजमगढ़ में दस विधान सभा सीटों के लिए सोमवार को सुबह से मतदान शुरू हुआ। इस बीच निजामाबाद, आजमगढ़ सदर, सगड़ी और अतरौलिया विस क्षेत्र के कई बूथों पर ईवीएम में आई खराबी के कारण मतदान में देरी हुई। सरायमीर में ईवीएम की खराबी के कारण मतदान एक घंटे बाधित रहा। वोटिंग बंद होने के कारण मतदाताओं की बड़ी लाइने लग गई थी। नगर पंचायत सरायमीर निजामाबाद विधान सभा क्षेत्र में आता है। बूथ संख्या 265 सरायमीर प्रथम पर सुबह वोट देने के लिए वोटर लाइन में लग गए थे, लेकिन मशीन चालू न होने से मतदान नहीं हो सका। सूचना पर एसडीएम निजामाबाद ने इंजीनियर से संपर्क किया। लगभग एक घंटे बाद मतदान शुरू हो सका। सदर विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 143 पर ईवीएम खराब होने के कारण लगभग एक घंटे तक मतदान प्रक्रिया बाधित रही। यही स्थिति अतरौलिया के बूथ संख्या 26 पर रही।
सगड़ी विधान सभा के बूथ संख्या 154 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान थोडी देर से शुरू हो सका। जौनपुर के सदर क्षेत्र के 183 बूथ पर सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम का बटन न दबने की शिकायत की। जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने निर्वाचन विभाग से शिकायत की है। शाहगंज में बूथ संख्या 326, 325 पर बीएलओ की पर्ची को नहीं मान रहे हैं। इसकी भी शिकायत की गई है। गाजीपुर में माकपोल के बाद ईवीएम और वीवीपैट को बदला गया है। जमानिया में चार वोटिंग यूनिट और पाच सीयू और तीन वीवीपैट बदले गए। जहूराबाद मे एक बीयू और चार सीयू समेत चार वीवीपैट बदले गए। जिले में अब तक पाच बीयू, 13 सीयू, 15 वीवीपैट में शिकायत पर नई मशीन लगाई गई है। बनारस में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पर 428 बूथ संख्या के बीएलओ के गायब होने से कुछ देर तक लोग परेशान रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट से शिकायत के बाद लोगों की समस्या का समाधान हो सका।
चंदौली के मुग़लसराय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुल्हीपुर के मतदान केंद्र के बूथ संख्या 137 के ईवीएम मशीन के साइकिल निशान वाली बटन में वोट डालने गयी महिला ने फेवीक्विक डालकर अवरोध उत्पन्न कर दिया। जिससे मतदाताओं की कतार लग थी। करीब आधे घंटे के बाद पहुंचे एसडीएम कार्यवाही में जुट गए हैं। इस कारण करीब 45 मिनट तक मतदान प्रक्रिया ठप रही।
आजमगढ़ और फूलपुर पवई विधान क्षेत्र के राजापुर सिकरौर के दर्जनों लोगों का वोटर लिस्ट से नाम गायब होने के कारण लोग मतदान से वंचित रह गए। इस लोगों नारेबाजी की और साजिश का आरोप भी लगाया। सरायमीर थाना क्षेत्र के राजापुर सिकरौर फूलपुर पवई विधान सभा क्षेत्र में पड़ता है। यहां बीएलओ द्वारा क्षेत्र के कई लोगों का नाम तो मतदाता सूची में शामिल होने की बात कही थी, लेकिन सोमवार को गांव के लोग मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे तो पता चला कि इनका नाम मतदाता सूची में नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link