कर्म – जब जानवर को गुस्सा आता है तो अपने मालिक के साथ ऐसा भी कर सकता है,😱😥

•इंसान को ही नहीं बल्कि जानवरों को भी गुस्सा आता है. जब उन्हें कोई परेशान करता है. उसके बाद वीह उसी तरह से अपना गुस्सा शांत करते हैं जैसे कोई इंसान अपना गुस्सा शांत करता है. ऐसा ही एक वीडियो हमें आज सोशल मीडिया में देखने को मिला.
• जिसमें एक गाड़ी को खींच रहे भैंसों को उसका सवार उसे तेज गाड़ी चलाने के लिए जोर-जोर से पीट रहा था. ऐसा करने पर भैंसे को गुस्सा आ गया और उसके बाद उसने जो कुछ किया वह देखने लायक था.

• इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी गाड़ी में एक भैंसे को लगाए हुए है. उसके बराबर में एक और गाड़ी में भैंसा लगा हुआ है और वह भी अपनी गाड़ी को धीरे-धीरे खींचते हुए ले जा रहा है.
लेकिन एक गाड़ी सवार को दूसरी से गाड़ी से आगे निकालने के लिए वह अपने भैंसे को जोर-जोर से पीटने लगता है. इस गाड़ी में कई लोग भी बैठे हुए हैं. सभी भैंसे को तेज भगाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाते नजर आ रहे हैं वहीं गाड़ी चला रहा शख्स भैंस को मार-मारकर तेज भगाने की कोशिश कर रहा है. तभी भैंसे को गुस्सा आ जाता है और उसके बाद वह गाड़ी को लेकर तेज भागने लगता है. जिससे गाड़ी में बैठे सभी लोग बहुत खुश होने लगते हैं लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी ये खुशी थोड़ी देर की है मेहमान है और भैंस कुछ ही देर में उन्हें मारने की सजा देना वाला है । 

•इसी दौरान सड़क के बीचों बीच डिवाइडर पर एक कट आता है भैंस इसे देखते ही गाड़ी को ओर तेजी से दौड़ाता हुआ उस डिवाइडर पर गाड़ी समेत चढ़ जाता है. जैसे ही गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ती है पटल जाती है और उसमें सवार सभी लोग फुटबॉल की तरह आसमान में उछलकर जमीन पर गिर जाते हैं. इस दौरान भैंसा गाड़ी से निकलकर भाग जाता है.

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने