अंग्रेजी का पेपर कैंसल होने पर उन्नाव की छात्रा ने आत्महत्या कर ली।

 क्या है पूरा मामला ?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर अंग्रेजी के पेपर को कैंसल कर दिया गया है. इस बीच उन्नाव से आई एक खबर चौंकाने वाली है. यहां पेपर कैंसल होने के बाद अपने घर पहुंची एक लड़की ने आत्महत्या कर ली और फांसी पर झूल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

Suicide,unnao , girl suicide,up English paper cancel

उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र के रुदाई खेड़ा गाव की लड़की अंग्रेजी का परीक्षा देने गई थी लेकिन परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इसके वह घर लौटी और फांसी के फंदे पर झूल गई. जिस वक्त लड़की अपने घर पहुंची इस दौरान मां छोटे भाई संग मवेशियों को चराने के लिए खेत गई थी. देर रात घर लौटने पर मां और छोटे भाई ने छात्रा को फांसी के फंदे पर लटकता पाया. छात्रा शिवांकी की आयु 17 वर्ष है और वह इंटर की छात्रा थी.

Sucide, girl suicide, paper cancel, English paper paper


आपको बता दें कि पुलिस ने जब घर की तलाशी शुरू की तो उन्हें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा है कि मेरे माता पिता को कुछ ना हो, मैंने स्वंय ही फांसी लगाई है. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिश्तेदारों का कहना है कि किन वजहों से फांसी लगाई है अबतक यह स्पष्ट नहीं हो सका है. लड़की की मां की मानें तो शिवांकी पहले से ही मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, जिसका उपचार चल रहा था. शिवांकी के पिता मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने