क्या है पूरा मामला ?
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर अंग्रेजी के पेपर को कैंसल कर दिया गया है. इस बीच उन्नाव से आई एक खबर चौंकाने वाली है. यहां पेपर कैंसल होने के बाद अपने घर पहुंची एक लड़की ने आत्महत्या कर ली और फांसी पर झूल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र के रुदाई खेड़ा गाव की लड़की अंग्रेजी का परीक्षा देने गई थी लेकिन परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इसके वह घर लौटी और फांसी के फंदे पर झूल गई. जिस वक्त लड़की अपने घर पहुंची इस दौरान मां छोटे भाई संग मवेशियों को चराने के लिए खेत गई थी. देर रात घर लौटने पर मां और छोटे भाई ने छात्रा को फांसी के फंदे पर लटकता पाया. छात्रा शिवांकी की आयु 17 वर्ष है और वह इंटर की छात्रा थी.
आपको बता दें कि पुलिस ने जब घर की तलाशी शुरू की तो उन्हें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा है कि मेरे माता पिता को कुछ ना हो, मैंने स्वंय ही फांसी लगाई है. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिश्तेदारों का कहना है कि किन वजहों से फांसी लगाई है अबतक यह स्पष्ट नहीं हो सका है. लड़की की मां की मानें तो शिवांकी पहले से ही मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, जिसका उपचार चल रहा था. शिवांकी के पिता मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
.jpeg)
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link