Pradeep mehra viral running boy : KSK NEWS

KSKnewschannel - नोएडा की सड़कों पर आधी रात को दौड़ते प्रदीप मेहरा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके जानने वालों की लंबी फेहरिस्त हो गई है। अलग-अलग इंटरनेट मीडिया पर लोग उनको सर्च कर रहे हैं। ऐसे में प्रदीप मेहरा नाम से अलग-अलग इंटरनेट प्लेटफार्म पर एकाउंट बन गए हैं। उनको इस पर एतराज नहीं है। बस कोई दुरुपयोग न करें।
गुमनामी में जी रहे उत्तराखंड के प्रदीप मेहरा का वीडियो जैसे ही इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हुआ। वैसे ही वह लाखों युवाओं के रोल माडल बन गए। उनकी व्यस्तता का आलम यह है कि खाना खाने तक की उन्हें फुर्सत नहीं मिल रही है। लाखों लोगों की प्रतिक्रिया और बेशुमार प्यार से प्रदीप जहां एक तरफ गदगद हैं। वहीं वह अल्प समय के लिए ही सही एक ठहराव चाहते हैं।

प्रदीप बताते हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद इतने शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं कि खुद के लिए समय नहीं मिल रहा है। सोते समय ऐसा लगता है जैसे बीते चंद दिनों में जिंदगी ने किसी सपने की तरह करवट ली है। हालांकि व्यस्तता के कारण इन दिनों अपनों से भी बात ठीक से नहीं हो पा रही है। थोड़ा समय मिले तो इस खुशी को साझा करूं और इन लम्हों को जी भर जी लूं।

शुक्रवार को प्रदीप ने बताया कि मां को जल्द देखने जाऊंगा। वहीं गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की तरफ से भी उपचार कराने के प्रस्ताव मिलने पर बात चल रही है। तीन दिनों से प्रदीप मेहरा सेक्टर- 16 स्थित रेस्तरां में नौकरी करने भी नहीं जा रहे हैं।
उनका कहना है कि अभी रेस्तरां पर काफी संख्या में लोग मिलने के लिए पहुंचने लगते थे। इसके कारण काम करने में दिक्कत होने लगती थी। वहीं एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। वह लोगों द्वारा की जा रही मदद पर भी खुशी जाहिर करते हैं। प्रदीप को एक निजी कंपनी की तरफ से टैबलेट दिया गया है।
सेक्टर-49 बरोला में रहने वाले प्रदीप मेहरा सेक्टर-16 मैकडोनाल्ड रेस्त्रां में काम करते हैं। उनकी मां बीना देवी बीते दो साल से बीमार है। उनका दिल्ली में उपचार चल रहा है। मां की उपचार के खर्च के चलते परिवार पर कर्ज बढ़ गया है। परिवार की मदद के लिए उनको नौकरी करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने सेना में जाने का सपना नहीं छोड़ा। ऐसे में जब दिन में समय नहीं मिला तो रात में ही दौड़ लगानी शुरू कर दी। बीते छह माह से वह लगातार रात में दौड़ लगा रहे हैं।YouTube video pradeep mehra

2 टिप्पणियाँ

please do not comment spam and link

एक टिप्पणी भेजें

please do not comment spam and link

और नया पुराने