59000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में आरक्षण नियमों का पालन न करने से नाराज पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों में मंगलवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय ओबीसी आयोग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों ने आयोग से भर्ती में नियमानुसार आरक्षण व्यवस्था लागू कराने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि राष्ट्रीय ओबीसी आरक्षण आयोग ने भर्ती पर रोक लगाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया लेकिन विभाग ने अब तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति से मुलाकात की। प्रजापति ने आश्वासन दिया कि जब तक सरकार संतोषजनक जवाब नहीं देगी तब तक भारतीपर आयोग की रोक रहेगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में राजेश कुमार, विजय कुमार,मनोज प्रजापति, सुशील कुमार, आशीष लोहा सिंह पटेल समेत सैकड़ों अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link