मुख्य वित्त अधिकारी से नगर आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण

मुख्य वित्त अधिकारी से नगर आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण

लेखा विभाग की सोमवार को समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी और मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी के मौजूद न होने को लेकर महापौर ने जवाब तलब किया है। इसको लेकर महापौर की ओर से उनको स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया।

 नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में उनको शामिल ही नहीं होना था यह पहले से तय था।साथ ही बैठक वाले दिन कोरोना को लेकर उसी समय मंडलायुक्त की अध्यक्षता में शासन की समीक्षा बैठक थी। कार्यकारिणी बैठक में यह तय हो चुका था कि अपर नगर आयुक्त अमित कुमार बैठक में रहेंगे। वह सभी रिकार्ड सहित बैठक में मौजूद रहेंगे। ऐसे में स्पष्टीकरण मांगने का कोई औचित्य ही नहीं था। जवाब दे दिया जाएगा।

वही मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी महा मिलिंद लाल का कहना है जिस दिन बैठक थी उसी दिन नगर निगम डिग्री कॉलेज के लिए प्राचार्य नियुक्त के लिए साक्षात्कार था और वह कमेटी में शामिल थे ऐसे में वह बैठक में कैसे पहुंच सकते थे। इस कारण ही पूरा लेखा विभाग महापौर के साथ बैठक में था।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने