Viral हो रहे 'Dancing Kashmiri Boy' की IAS OFFICERS ने की जमकर तारीफ, कहा - 'यह है सच्ची खुशी...' - देखें Viral Video


Viral हो रहे 'Dancing Kashmiri Boy' की IAS OFFICERS ने की जमकर तारीफ, कहा - 'यह है सच्ची खुशी...' - देखें Viral Video


ट्विटर (Twitter) पर एक कश्मीरी बच्चे का डांस (Kashmiri Boy Dancing) करते हुए वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा जबरदस्त डांस कर रहा है।  

उनके अलावा IAS ऑफिसर अंकुर लगोटी ने भी इस वीडियो को शेयर कर मजेदार रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, 'यकीन मानिए. ट्विटर पर आज यह सबसे अच्छी चीज है। बचपन भी क्या चीज होती है यार, 'वेल डन किड.'।  
मूल रूप से एक ट्विटर उपयोगकर्ता 'KangriCarrier' द्वारा पोस्ट किया गया, उनके अलावा ट्विटर पर इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है, जिसमें आईएएस ऑफिसर प्रियंका शुक्ला भी शामिल हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अभी अभी टाइमलाइन पर इसे देखा! सच्ची ख़ुशी शायद व्यक्तिगत तौर पर ऐसी ही दिखती हो..' 

दुनिया एक महामारी से जूझ रही है, चारों ओर नकारात्मकता और निराशा के अलावा कुछ भी नहीं है। हम में से कुछ अपने परिवारों के साथ सुरक्षित रहने के लिए भाग्यशाली हो सकते हैं लेकिन यह उन लोगों के लिए मुश्किल है जो अकेले रह रहे हैं और अपने दम पर इससे जूझ रहे हैं।  


ऐसे समय के दौरान, दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने का सही काम है. वो भी इंटरनेट क बदौलत, हममें से बहुत सारे लोग खुद का मनोरंजन करते रहे हैं।  

प्रियंका ने इस वीडियो को 22 जुलाई को शेयर किया है, जिसके अब तक 98 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 700 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने ऐसे मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...




यह भी पढ़ें - चन्द्र शेखर आज़ाद : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चन्द्र शेखर आज़ाद की आज 114वीं जयंती

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें - FACEBOOK PAGE KSK NEWS  

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने