डीएम और एसपी ने दिया आश्वासन, उन्नाव सदर भाजपा विधायक पंकज गुप्ता ने समाप्त किया धरना


उन्नाव: भाजपा सदर विधायक को जनता का दर्द देखा नहीं गया इसके लिए उनको समर्थकों के साथ धरने पर बैठना पड़ा। डीएम और एसपी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। मामला महिला थाने के लिए आवंटित जमीन के कुछ हिस्से पर स्थानीय लोग मंदिर निर्माण कराना चाहते थै। इसके विरोध में पुलिस ने 7 लोगों को नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाकर उनसे मारपीट का मामला तूल पकड़ लिया।
शहर के मोहल्ला हिरन नगर में मुख्य मार्ग के किनारे महिला थाना के लिए 10 विश्वा जमीन नगर पालिका से आवंटित हुई थी। इस जमीन के कुछ हिस्से में लोगों ने मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया था। मंगलवार को सीओ सिटी व एसडीएम राजस्व टीम के साथ पहुंचे और वहां जमा की गई मोरंग, गिट्टी आदि निर्माण सामग्री हटवा दिया। साथ ही पुलिस ने सात नामजद वह 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया था। जहा आरोपितो को टॉर्चर किया गया इसकी सूचना सदर विधायक पंकज गुप्ता को मिली तब उन्होंने लगभग 2:00 बजे कोतवाली पहुंचे इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी बेरुखी से बात की। सूचना पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा लग गया। विधायक कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गए।
पुलिस की कार्यशैली से नाराज भाजपा सदर विधायक पंकज गुप्ता व कार्यकर्ताओं के साथ समर्थकों सहित धरने पर बैठ गए। 5 घंटे बाद डीएम और एसपी कोतवाली पहुंचे और आरोपितो का मेडिकल कराने व कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सुबह 6:00 बजे मामला शांत हुआ। गुरुवार शाम डीएम एसपी और विधायक ने मीडिया से बात की। विधायक ने सफाई दी कि वह पिटाई की सूचना पर कोतवाली गए थे। वहां कार्यकर्ता व समर्थक जमीन पर बैठे थे तो हम कुर्सी पर कैसे बैठ जाते।

ख़बर श्रोत : अनुराग (राहुल कोल्ड्रिंक्स दही चौकी )

आप भी अपनी ख़बर हम तक पहुँचा सकते है। हमारे फसबूमक पेज पर हमे contact कर सकते है या हमारे whats app 8887922719 पर भी जुड़ सकते है।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने