कंपनी चीनी मगर काम करने वाले भारतीय
लखनऊ शहर में कचरा प्रबंधन का काम करने वाली इकोग्रीन एनर्जी कंपनी तो चीन की है मगर इस इस कंपनी में काम करने वाले ज्यादातर लोग भारतवासी हैं।
शहर में पूरा कलेक्शन से लेकर प्लांट संचालन तक काम करने वाले मजदूर इंजीनियर तकनीकी स्टाफ और ऑफिस स्टाफ में काम करने वाले लगभग 15000 कर्मचारियों में सभी लखनऊ या उसके आसपास के ही हैं।
कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि यहां पर कोई चीनी नहीं रहता है। पूर्व में जो लखनऊ की ही ज्योति एनवायरोटेक कंपनी थी उसके ही ज्यादातर कंपनी कर्मचारी अब इकोग्रीन में काम कर रहे हैं। जानकारों ने यह भी बताया कि यह कंपनी सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में लिमिटेड है, लेकिन उसकी कमान चीनियों के पास है। कंपनी के सबसे अधिक शेयर चीनी लोगों के पास हैं।
शिवरी का कूड़ा प्रबंधन प्लांट

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link