हरियाणा पुलिस ने एसओजी टीम को होटल के बाहर रोका डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद टीम को होटल में एंट्री मिल सकी।
राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में जांच पड़ताल जारी है। राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम शुक्रवार शाम मानसेर पहुंची, जहां एक होटल में कांग्रेस के कुछ बागी विधायक ठहरे हुए हैं। मगर एसओजी टीम को होटल के अंदर जाने से रोक दिया गया। करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद टीम को होटल में एंट्री मिल सकी. हालांकि जब कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा नहीं मिले तो टीम खाली हाथ लौट गई।
होटल में दाखिल होने के करीब आधे घंटे बाद एसओजी की टीम बाहर निकली है और मीडिया से बगैर रूबरू हुए निकल गई है। सूत्रों ने बताया कि एसओजी टीम को कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा नहीं मिले जिसके बाद टीम खाली हाथ लौट गई। भंवरलाल शर्मा पर गहलोत सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप है।
राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। कांग्रेस ने वायरल ऑडियो टेप में सीधे गजेंद्र शेखावत का नाम लिया है।
एसओजी टीम को डेढ़ घंटे करना पड़ा इंतजार-
इससे पहले शुक्रवार शाम को राजस्थान एसओजी की टीम मानेसर स्थित आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंची, लेकिन हरियाणा पुलिस के जवानों ने उनकी गाड़ी को अंदर प्रवेश करने से रोक दिया। हरियाणा पुलिस के आग्रह पर करीब डेढ़ घंटे बाद होटल प्रबंधन की तरफ से ही कोई निकल कर आया। जिन्होंने राजस्थान से आई एसओजी टीम से कुछ बातचीत की। करीब डेढ़ घंटे बाद एसओजी की टीम की गाड़ी को होटल के अंदर जाने दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link