प्रदेश में लगभग 19000 108 एंबुलेंस कर्मचारियों को जून माह का वेतन नहीं मिला इससे नाराज कर्मचारियों ने कहा कि यदि 24 घंटे में बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार किया जाएगा। प्रदेश में 108 102 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के कर्मचारियों के वेतन के भुगतान का संकट खत्म नहीं हो पा रहा।
कर्मचारियों का कहना है कि संचालक कंपनी जीवीके एम आर आई के 4 अधिकारी हर माह बिल में हेराफेरी करके सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे सरकार से बिल पास होने में दिक्कत होती है और कर्मचारियों को वेतन भुगतान में देरी होती है। वेतन ना मिलने से कर्मचारी शारीरिक व मानसिक रूप से टूट जाते हैं। इसके चलते 5-6 एंबुलेंस पायलट दुर्घटनाग्रस्त होकर जान भी गवां चुके हैं।
कर्मचारियों ने बताया कि 10 जुलाई को अपर जिला आयुक्त की अध्यक्षता में वेतन भुगतान पर सहमति बनी थी। इसके बावजूद अभी तक जून माह का वेतन नहीं मिला। एंबुलेंस कर्मचारियों ने 13 जुलाई को मुख्यमंत्री एमडी एनएचएम व कंपनी के अधिकारियों को पत्र लिखकर बकाया वेतन देने की मांग की थी, लेकिन भुगतान नहीं हुआ। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी 5480 रुपए प्रति माह के हिसाब से 12 घंटे काम करा कर खुलेआम श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link