विवादित नक्शे में भारतीय जमीन को अपना बता चुके नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने भगवान श्री राम की जन्म भूमि पर अपना दावा जताया है उन्होंने कहा भारतीय योग ध्यान नकली है असली अयोध्या नेपाल में है भगवान राम नेपाली हैं।
प्रधानमंत्री बोली बोले सीता से शादी करने को इतनी दूर जनकपुर कैसे गए
नेपाल के प्रधानमंत्री हमने जनकपुर में पैदा हुई सीता को किसी भारतीय राजकुमार को नहीं दिया था बल्कि सीता का विवाह अयोध्या के राम से हुआ था। वह अयोध्या जो भारत में कभी थी ही नहीं। भारत में तो बाद में अयोध्या बनाई अपनी बात सिद्ध करने के लिए ओली ने बेतुका तर्क दिया कि तब संसाधनों का अभाव था तो कोई इतनी दूर शादी करने के लिए जनकपुर कैसे आ सकता था। ओली ने कहा हमारी अयोध्या ठोरी गांव में स्थित और उनकी अयोध्या भारत में जिला के बीच बड़ा विवाद है। ओली ने दावा किया ज्ञान और विज्ञान भी नेपाल में ही विकसित हुआ।
इस बयान का भी विरोध ओली के प्रभु राम और अयोध्या को लेकर दिए इस बयान से बहुत से लोग इत्तेफाक नहीं रखते इनका मानना है कि इस तरह की टिप्पणी भारत के साथ मौजूदा तनाव को और हवा देंगे। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के सह अध्यक्ष कमल थापा ने कहा ऐसे बेतुके बयान उचित नहीं हैं। ऐसा लगता है कि पीएम भारत से रिश्ते को और बिगाड़ना चाहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link