हिमाचल प्रदेश: बच्चों की ऑनलाइन पढाई के लिए गाय बेच कर मोबाइल ख़रीदा

बच्चों की ऑनलाइन पढाई के लिए गाय बेच कर मोबाइल ख़रीदा

  • देहरा ब्लाक की गुम्मर पंचायत में सामने आया मामला\

ज्वालामुखी। बच्चों की ऑनलाइन पढाई के लिए गाय बेच कर मोबाइल ख़रीद मिसाल बने ज्वालामुखी उपमंडल की गुम्मर पंचायत के कुलदीप कुमार की गरीबी से प्रभावित होकर समाजसेवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।

प्रदेशभर से 100 से भी ज्यादा लोगों ने कुलदीप को फोन कर आर्थिक सहायता करने व उनके घर का दौरा करने की बात की है। छत के अभाव में कुलदीप मवेशियों के साथ वाले कमरे में रहने के लिए मजबूर है। उसकी मदद के लिए ज्वालामुखी से कई लोगों ने पेशकश की है। भड़ोली से सेवानिवृत्त दंपती मिलाप ठाकुर व सुरेखा ठाकुर ने परिवार को हर माह जरूरी राशन देने की बात कही है। साथ ही शिमला से एक महिला ने बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए कुलदीप से बात की है।

उधर ज्वालामुखी से नगर परिषद के मनोनीत पार्षद ज्योति शंकर बब्बू, पार्षद सुखविंदर सिंह, मझीण से जिला परिषद सदस्य बिजेंद्र धीमान, पार्षद सुमेश चौधरी, कांग्रेस नेता हरीश कपूर, पार्षद टीटू वर्मा व आशुतोष कपूर ने भी गरीब परिवार को मदद का भरोसा दिया है। बैजनाथ के पूर्व विधायक दूलो राम भी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। बकौल कुलदीप, लगभग 50 लोगों ने गाय देने की पेशकश की है।

ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला भी सोमवार दोपहर बाद कुलदीप के घर पहुंचे और परिवार की हालत देखकर व्यथित हो उठे। धवाला ने परिवार को हौसला बंधाते हुए 2000 रुपये की सहायता अपनी जेब से दी। कहा कि सरकार बहुत जल्द इस परिवार के लिए घर का बंदोबस्त करेगी। बच्चों की पढ़ाई के लिए भी जरूरी सहायता की जाएगी। धवाला ने कुलदीप का नाम बीपीएल में नहीं होने पर दु:ख व्यक्त करते हुए एसडीएम ज्वालामुखी व विकास खंड अधिकारी देहरा को जांच के आदेश दिए हैं। सात दिन के भीतर इस परिवार का नाम बीपीएल से क्यों कटा साफ होना चाहिए।

येह भी पढ़ें - एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा नए मरीज, इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमित

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें - FACEBOOK PAGE KSK NEWS 

2 टिप्पणियाँ

please do not comment spam and link

एक टिप्पणी भेजें

please do not comment spam and link

और नया पुराने