इसी सत्र से केंद्रीय विद्यालय में ओबीसी आरक्षण

केंद्रीय विद्यालय लखनऊ


केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति के स्कूलों में भी 2020 सत्र से दाखिले में ओबीसी आरक्षण का लाभ मिलेगा। सरकार ने केंद्र सरकार के दोनों शिक्षण संस्थानों में दाखिले में ओबीसी नियमों को लागू करने की मंजूरी दे दी है। पहली कक्षा से आरक्षण का लाभ मिलेगा ।

वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों में जल्द ही पहली कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन होने जा रही है। इसी के साथ पहली कक्षा में दाखिले के दौरान ओबीसी आरक्षण के तहत दाखिले में लाभ मिलेगा।

 13 जुलाई को देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों की ऑनलाइन बैठक भी बुलाई गई है । इसमें नए दाखिला नियमों के साथ साथ सभी को अपने सॉफ्टवेयर में भी बदलाव करना होगा । इसी के साथ नवोदय स्कूल में भी इस आरक्षण के तहत इस साल से छठी कक्षा से छात्रों को पूरा लाभ मिलेगा। 2017 में पहली बार इन स्कूलों में आरक्षण की मांग उठी थी। इसी के साथ 3 महीने पहले ही इसका खाका तैयार किया गया था।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने