विजिलेंस थाने हाई लास लीडरों की लगातार करेंगे निगरानी -ऊर्जा मंत्री



Urja mantri Shrikant Sharma


ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाकर उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। लापरवाही पर सब की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश के प्रत्येक जिले के हाई लास फीडरों की लगातार निगरानी का जिम्मा विजिलेंस थानों  के पास रहेगा।

यह बातें ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड यूपीपीसीएल की विजिलेंस विंग की समीक्षा के दौरान कहां। ऊर्जा मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के बिजली थानों के थानाध्यक्ष व संबंधित अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। चेयरमैन यूपीपीसीएल डीजी विजिलेंस को हाई लास के हिसाब से थानों को लक्ष्य दिए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि हर माह इसकी रिपोर्ट दे।

नियमित बिल चुकाने वालों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब बिजली चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगेगा। ईमानदार उपभोक्ताओं का अनावश्यक उत्पीड़न न करने की हिदायत देते हुए कहा कि ऐसा करने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि थानों की भूमिका सहूलियत देने के लिए है, उत्पीड़न के लिए नहीं । बिजली चोरी के मामले में पूर्व में की गई कार्रवाइयों के निस्तारण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह हर माह की समीक्षा करेंगे।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने