
Lockdown में आधी रात को बीच सड़क पर दोस्तों के साथ गप्पें लड़ा रहे एक इंस्पेक्टर को महिला सिपाही प्रीति सरोज ने तमीज सिखा दी। इंस्पेक्टर सादे कपड़ों में थे और प्रीति के टोकने पर उन्होंने डांट खाना मुनासिब समझा। महिला सिपाही ने covid-19 के प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए उन्हें घर भेज दिया। चूंकि इंस्पेक्टर आईपीएस नवनीत सिकेरा के पूर्व पीआरओ रहे हैं। इसलिए उन्हें इस मामले की जानकारी मिल गई।
आईपीएस ने फेसब़ुक और ट्विटर पर महिला सिपाही प्रीति सरोज की फोटो के साथ एक पोस्ट लिखकर उसके हौसले व जज्बे की तारीफ की।
घटना रविवार रात weekend lockdown की बताई जा रही है। रात करीब 10 बजे एक इंस्पेक्टर व उनके तीन-चार दोस्त बीच सड़क पर खड़े होकर गप्पबाजी कर रहे थे। इसी दौरान महिला सिपाही प्रीति सरोज उधर से गुजरी। सूनसान सड़क पर चार-पांच लोगों को खड़ा देख प्रीति ने स्कूटी रोककर उनसे पूछताछ शुरू कर दिए। इस पर सभी हक्के-बक्के रह गए। इंस्पेक्टर ने भी इज्जत बचाने के लिए विभागीय परिचय नहीं दिया और चुपचाप सुनते रहे। इंस्पेक्टर और उनके साथी सिर्फ जी मैडम, जी मैडम करते रहे और माफी मांगते हुए चले गए।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link