30 साल की राजनीति में नहीं देखी ऐसी बेबसी : भाजपा सांसद



हरदोई: अफसरों की मनमानी से नाराज भाजपा सांसद जय प्रकाश रावत बोले- 30 साल की राजनीति में ऐसी बेबसी नहीं देखी। अपनी ही सरकार में जनहित के कार्य कराने में सांसद को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे पहले सांसद विधायक तो क्या छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी जनहित के काफी काम करा लेते थे।

सांसद जय प्रकाश रावत (MP Jai Prakash Rawat) ने फेसबुक (Facebook) पर अपनी भड़ास निकाली और लिखा कि हमको कौन सुनता है? 30 वर्ष की राजनीति में और अपनी ही पार्टी के कार्यकाल में ऐसी बेबसी नहीं देखी है। धर्मशाला रोड निवासी समाजसेवी प्रियम मिश्रा ने सोमवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि कोविड-19 के दौरान सांसद व विधायकों ने अपनी निधि का जो पैसा दिया था उससे अगर जिला अस्पताल में वेंटिलेटर लग जाए तो जनता को बहुत राहत मिलेगी। इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी राय जतानी शुरू की तो सांसद ने टिप्पणी की। टिप्पणी के जवाब में सांसद ने लिखा है कि वह शर्मिंदा है क्योंकि एमपी और एमएलए की कोई सुनने वाला नहीं है।

सांसद ने लिखा कि मैंने अपनी सांसद निधि इसी शर्त पर दी थी कि वेंटिलेटर खरीदा जाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं। निधि कहां गई पता नहीं। इस पर कुछ अन्य लोगों ने टिप्पणी की तो सांसद में दोबारा लिखा कि जब ऊपर से  निर्देश होगा कि अधिकारी अपने विवेक से काम करें तो हमको कौन सुनेगा। अपने 30 वर्ष के कार्यकाल में ऐसी बेबसी कभी महसूस नहीं की।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने