लखनऊ प्रो.रवि शंकर सिंह को डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है। वह अभी काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में भूभौतिकी विज्ञान विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए की है।
अभी तक इस पद पर प्रो.मनोज दीक्षित कार्यरत थे। प्रो.दीक्षित का कार्यकाल 27 मई को पूरा हो गया था, लेकिन नए कुलपति का चयन न होने के कारण उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था। वहीं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के वर्तमान कुलपति प्रो.राजा राम यादव का कार्यकाल एक अगस्त को खत्म हो रहा है। यहां अब तक नए कुलपति का चयन नहीं हो सका है। ऐसे में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रो.त्रिलोक नाथ सिंह को वर्तमान दायित्वों के साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link