मुंह में रैशेज यानी चकत्ते होने को coronavirus के ताजा लक्षणों में शामिल किया गया

मुंह में रैशेज यानी चाकत्ते होने को coronavirus के ताजा लक्षणों में शामिल किया गया

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीन की खोज के बाद भी इस महामारी पर पूरी तरह काबू पाना मुश्किल है। उनका कहना है कि आने वाले सालों में लोगों को कोरोना के साथ ही जीना होगा। इस बीमारी के बारे में सबसे खास, लेकिन खतरनाक बात ये है कि समय-समय पर इसके लक्षणों में इजाफा भी हो रहा है। शुरुआत में तो इसके चार ही लक्षण सामने आए थे, लेकिन बाद में और भी लक्षण सामने आने लगे, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की परेशानी और बढ़ गई। अब मुंह में रैशेज यानी चकत्ते होने को coronavirus के ताजा लक्षणों में शामिल किया गया, लेकिन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर (ICMR) ने अभी आधिकारिक तौर पर इसे तय लक्षणों में शामिल नहीं किया है।

कोरोना के इस नए लक्षण के बारे में किए गए अध्ययन को 15 जुलाई को जामा डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित किया गया था। इसमें बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों में जितने भी लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, उनमें से कुछ मरीज स्किन रैशेज यानी त्वचा पर चकत्ते और कुछ मुंह में रैशेज (चकत्ते) की समस्या से पीड़ित थे। यह हैरान करने वाली बात थी, क्योंकि अब तक इससे संबंधित कोई जांच की ही नहीं गई थी। हालांकि इस नए लक्षण को अभी तक आधिकारिक तौर पर कोरोना के लक्षणों में शामिल नहीं किया गया ।

कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण इस प्रकार हैं: 

  • तेज बुखार, सूखी खांसी में, गले में खराश होना 
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • इन लक्षणों को बाद में शामिल किया गया
  • सिर दर्द, बदन दर्द, थकान, ठंड लगना या ठिठुरन 
  • उल्टी आनादस्त, बलगम में खून आना

शुरुआत के चार लक्षणों के अलावा इन लक्षणों को भी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के लक्षणों में आधिकारिक तौर पर शामिल किया है। गंध या स्वाद महसूस न होने को भी कोरोना के प्रमुख लक्षणों में शामिल किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अलावा दुनियाभर के वैज्ञानिक और विशेषज्ञों ने इसे कोरोना वायरस के अन्य लक्षणों में शामिल किया है। अब मुंह में रैशेज यानी चकत्ते होने को कोरोना वायरस के ताजा लक्षणों में शामिल किया गया है। स्पेन के डॉक्टरों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में उनके पास ऐसे कई कोरोना संक्रमित मरीज आए, जिन्हें मुंह में रैशेज (चकत्ते) की समस्या थी।   

दुनियाभर में इस वायरस से बचाव के लिए जरूरी सुझाव दिए जा रहे हैं, जिनमें ये बातें शामिल हैं। बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें । घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।
बिना वजह आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
बार-बार हाथ साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें । अक्सर छूई जाने वाली सतहों को नियमित साफ करें।


इन बातों का भी रखें ध्यान 

  • अति आवश्यक न हो तो यात्रा न करें।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें ।
  • आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करें और उसे हमेशा एक्टिव रखें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।
  • अफवाहों से बचें और विश्वसनीय सूचनाओं पर ही भरोसा करें ।
  • अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है या उसकी देखभाल में कोई जुटा हो तो उससे भेदभाव न करें।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने