दबंगों ने घर में घुसकर युवक कर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

लखनऊ: मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खंडवा में शुक्रवार रात 10:00 बजे योजनाबद्ध तरीके से दबंगों ने घर में घुसकर बांका और लाठी-डंडों से लैस होकर सुरेंद्र यादव  पर जानलेवा हमला कर दिया। सुरेंद्र को बचाने के लिए उनकी भाभी सुनील की पत्नी संजू दौड़ी तो उसकी भी जमकर पिटाई कर दी, जिससे काफी चोटें आई हैं।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खंडवा में शुक्रवार रात 10:00 बजे दबंग प्रवृत्ति वाले बाबूलाल पुत्र गुलाब व उनके तीन बेटे विनोद, प्रमोद और अनिल ने योजनाबद्ध तरीके से बांका और लाठी-डंडों से सुरेंद्र यादव जानलेवा हमला कर दिया जिससे पीड़ित सुरेंद्र यादव का सिर फट गया इसमें कई टांके लगे और हड्डी भी टूट गई। सर फटने से सुरेंद्र के सिर से काफी खून बह गया जिससे सुरेंद्र की हालत काफी गंभीर हो गई।

गंभीर अवस्था में मलिहाबाद थाने पहुंचे जहां पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए कहां। इस पर पीड़ित पक्ष मलिहाबाद सीएससी गए जहां पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे उसके बाद फिर थाने गए तब पुलिस ने एनसीआर में मुकदमा दर्ज कर बलरामपुर जाने को कहा। गंभीर अवस्था में पीड़ित सुरेंद्र यादव को लेकर परिजन बलरामपुर अस्पताल पहुंचे इस बीच काफी देर हो गई थी जिससे हालत और गंभीर हो गई। आज भी सुरेंद्र यादव की हालत में कोई संतोषजनक सुधार नहीं हुआ। पीड़ित महिला सुनील की पत्नी संजू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।




इधर आरोपित बेखौफ होकर गांव में घूम रहे हैं जिससे पीड़ित पक्ष भयभीत है और आशंका भी जाहिर कर रहा है कि आरौपित कहीं कोई बड़ी घटना न घटित कर दे। पीड़ित पक्ष ने मांग की है कि आरोपितों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए जिससे कोई अनहोनी न होने पाए।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने