Rajasthan: CM अशोक गहलोत के बड़े भाई (अग्रसेन गहलोत ) के घर पर ED का छापा, फर्टिलाइजर घोटाले में आया था नाम

    cm ashok gehlot ke badhe bhai ke ghar mei ED ka chapa

      • अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर 
      • फर्टिलाइजर घोटाले में आया था नाम

      जोधपुर:राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम (Political crisis) के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर छापा मारा हैछापे के दौरान ईडी (ED) की टीम पीपीई किट पहनकर वहां पहुंची ईडी की टीम वहां दस्तावेजों की जांच में जुटी है टीम सुबह करीब 11 बजे अग्रसेन गहलोत के मंडोर थाने के पीछे नौ मील स्थित घर पर पहुंची है इससे कुछ पहले ही में ईडी ने प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेताओं के घर भी छापे मारे थे। 

      कई राज्यों में छापामारी कर रही है ईडी

      सूत्रों के अनुसार ED ने कई राज्यों में छापेमारी शुरू की है. छापेमारी की यह कार्रवाई फर्टिलाइजर स्कैम मामले को लेकर की जा रही बताई. इसके तहत राजस्थान समेत गुजरात, पश्चिम बंगाल और मुम्बई में भी ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है सूत्रों के मुताबिक सीएम गहलोत के करीबी जोधपुर संभाग के कद्दावर नेता कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के निवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है। 

      क्या है पूरा मामला

      दरअसल, म्यूरिएट ऑफ पोटाश (एमओपी) निर्यात के लिए प्रतिबंधित है. एमओपी को भारतीय पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) द्वारा आयात किया जाता है और किसानों को रियायती दरों पर वितरित किया जाता है। आरोप है कि 2007-2009 के बीच अग्रसेन गहलोत, (जो आईपीएल के लिए अधिकृत डीलर थे) ने रियायती दरों पर MoP खरीदा और किसानों को वितरित करने के बजाय उन्होंने इसे कुछ कंपनियों को बेच दिया।  राजस्व खुफिया निदेशालय ने 2012-13 में इसका खुलासा किया था। 

      बीजेपी ने लगाए थे ये आरोप

      भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगया था कि राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई की कंपनी ने कथित रूप से सब्सिडी वाले उर्वरक का निर्यात किया, जो घरेलू उपभोग के लिए था। बीजेपी ने कहा था कि अग्रसेन गहलोत की कंपनी ने देश के किसानों के लिए आयात किए जाने वाले उर्वरक, पोटाश के मूरेट का निर्यात किया था। 

      सुरक्षा के पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची ईडी की टीम

      ईडी की टीम सुरक्षा के पूरे लाव लश्कर के सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर पहुंची ईडी की टीम ने अग्रसेन गहलोत के मंडोर स्थित आवास के साथ ही उनके पावटा स्थित ऑफिस और दुकान पर सर्च कार्रवाई शुरू कर रखी है. कार्रवाई के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है। 

      राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर शिकंजा और कसता जा रहा है फर्टिलाइजर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज कई जगहों पर छापेमारी कर रही है ईडी की छापेमारी सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के यहां भी जारी है। 

      बीते दिनों ही सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत का नाम फर्टिलाइजर घोटाले में आया था। आरोप है कि अग्रसेन गहलोत ने 2007 से 2009 के बीच किसानों के लिए ली गई उर्वरक को प्राइवेट कंपनियों को दिया गया। इस दौरान केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी और राज्य में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे। 
      अधिक जानकारी के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें यहाँ से -  KSK NEWS   

      Post a Comment

      please do not comment spam and link

      और नया पुराने