MP मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निकले कोरोना पॉजिटिव, कहा- मेरे संपर्क में आए सभी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें

SHIVRAJ SINGH CHAUHAN CORONA POSITIVE

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में भी कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. चौहान ने कहा, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.


MP Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Corona positive:

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना टेस्ट में मुख्यमंत्री पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पिछले दिनों जिन लोगों ने शिवराज चौहान से संपर्क किया है, सीएम ने उनसे कोरोना टेस्ट कराने और क्वॉरंटीन में चले जाने की अपील की है।


सीएम ने ट्वीट में कहा कि 'मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लें। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी क्वारंटाइन रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा। 

यह भी पढ़ें : लखनऊ: इंसाफ न मिलने पर विधान भवन के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत, बेटी की हालत में सुधार

हमारे फेसबुक पेज को लिखे करें : FACEBOOK PAGE KSK NEWS 


कई बड़े नेता आ चुके हैं पॉजिटिव:


सीएम शिवराज सिंह चौहान से पहले मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके एक दिन पहले ही वे कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे और उसके पहले सीएम के साथ राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने विशेष विमान से साथ गए थे। शुरुआत में जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इस दौरान दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनके बाद सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, धार से पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा और विधायक नीना वर्मा और इनके बाद जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया कोरोना पॉजिटिव मिले।

48 घंटों में भारत में सामने आए करीब 1 लाख नए मामले:

देश में कोविड -19 के प्रकोप को रोकने के लिए बीते चार महीनों से लागू किए गए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल बावजूद हर दिन संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है देश में शनिवार को कुल 48,916 नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को 49,310 संक्रमण के मामले सामने आए थे।इन 48 घंटों में संक्रमण के कुल 98,226 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि करीब 1 लाख के आसपास है. देश में संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 787 लोगों ने दम तोड़ दिया।

मध्य प्रदेश में अबतक कोरोना के 26,210 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 7,553 एक्टिव केस हैं, बाकी 17,866 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। हालांकि 791 लोगों की जान भी चली गई है।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने