बिहार में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल समाप्त, वेतन बढ़ोतरी की मांग मंजूर

बिहार में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल समाप्त, वेतन बढ़ोतरी की मांग मंजूर


बिहार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारी स्तर पर वार्ता के बाद हड़ताल को स्थगित कर दी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर उनकी सभी मांगों पर विचार करने के लिए विशेष कमेटी गठित की जाएगी। साथ ही, एक माह के अंदर उनकी प्रमुख मांगें पूरी की जाएंगी। मंत्री के आश्वासन के बाद बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के महासचिव ललन कुमार ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की। वार्ता में प्रधान स्वास्थ्य सचिव और राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक एवं संघ के प्रतिनिधि शामिल थे। 

संघ के महासचिव ललन कुमार ने बताया कि राज्य के लगभग 30 हजार स्वास्थ्य संविदाकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताली कर्मियों में जिला प्रोग्राम मैनेजर, जिला एकाउंट मैनेजर, क्षेत्रीय प्रोग्राम मैनेजर, कम्युनिटी हेल्थ मोबिलाइजर, परिवार कल्याण सलाहकार, लैब टेक्नीशियन, फर्मासिस्ट व एएनएम सहित विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले संविदाकर्मी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें -  हिमाचल प्रदेश: बच्चों की ऑनलाइन पढाई के लिए गाय बेच कर मोबाइल ख़रीदा

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें - FACEBOOK PAGE KSK NEWS 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के समक्ष प्रतिवर्ष 15 फीसदी की वेतनवृद्धि राज्यांश मद से करने, एनएचएम कर्मियों की मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये भुगतान करने, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर बनाने, ईपीएफ का भुगतान करने, कोविड 19 को लेकर एक माह का अतिरिक्त वेतन देने सहित अन्य मांगे रखी गयी। 

विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया कि एनएचएम कर्मियों को सीधे हटाने की जगह राज्यकर्मियों की तरह निलंबित करने, नई नियुक्ति में 15 वर्ष की उम्र सीमा की छूट देने, एचआर नीति का नोटिफिकेशन जारी करने, उनके मानदेय का नियमित भुगतान करने, ट्रांसफर करने, हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान करने  सहित कई बिंदुओं सहमति बनी। 

हड़ताल के कारण कोरोना मरीजों को हो रही थी परेशानी-

स्वास्थ्य संविदाकर्मियों के हड़ताल पर जाने से राज्य स्वास्थ्य समिति से लेकर प्राथमिक अस्पतालों में नियमित कामकाज पर प्रभाव पड़ा था। कोरोना के मरीजों के सैम्पल एकत्र करने, जांच करने, सामान्य मरीजों के इलाज इत्यादि में काफी परेशानी हो गयी थी। हड़ताल समाप्त होने से सभी मरीजों को इलाज में राहत मिलेगी। 

यह भी पढ़ें - चन्द्र शेखर आज़ाद : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चन्द्र शेखर आज़ाद की आज 114वीं जयंती

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें - FACEBOOK PAGE KSK NEWS 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने