अब एक-दो दिन के बाद लखनऊ में निवास करेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

PRIYANKA KA NAYA THIKANA LUCKNOW HOGA


ऐतिहासिक कौल हाउस पूरी तरह तैयार तीन हिस्सों में बांटा गया गोखले मार्ग स्थित प्रियंका का नया आवास


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की गृहस्थी एक-दो दिन के बाद दिल्ली से लखनऊ आ जाएगी उनके आवास की व्यवस्था देखने वालों के पास यह संदेश पहुंच गया है प्रियंका दिल्ली का अपना सरकारी आवास केंद्र सरकार से मिले वक्त से पहले ही खाली कर देंगे लखनऊ में गोखले मार्ग स्थित उनके नए आवास कौल हाउस को पूरी तरह से रहने लायक बना दिया गया है।


LUCKNOW WALA PRIYANKA KA NAYA THIKANA

कांग्रेस महासचिव प्रियंका के लिए कौल हाउस को तीन हिस्सों में व्यवस्थित किया गया है। गमलों से की संख्या भी बढ़ाई गई है। इस कोठी के एक हिस्से में प्रियंका गांधी वाड्रा रहेंगी। इस भाग में कुल 4 कमरे हैं। दूसरे हिस्से में उनका स्टाफ रहेगा। यहां भी 4 कमरे हैं। कोठी का तीसरा हिस्सा प्रियंका के सुरक्षाकर्मियों के लिए होगा। इसमें हाल नुमा एक बड़े कमरे के आगे बरामदा है। यहां की व्यवस्था देख रहे लोगों को बता दिया गया है कि एक-दो दिन में प्रियंका का सारा सामान यहां आ जाएगा। इस सामान के लिए जगह बना दी गई है। कौल हाउस में रखा पुराना फर्नीचर हटा दिया गया है। उसका स्थान दिल्ली से आने वाला फर्नीचर लेगा।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने